नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र, चिटफंड पीड़ितों को पैसे वापस दिलाने की रखी मांग..

Leader of Opposition wrote a letter to the Governor, demanding refund of money to Chitfund victims..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राज्य की हजारों महिलाओं और शिक्षित बेरोजगारों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये ठगने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से प्रभावित पीड़ितों को उनकी जमा राशि वापस दिलाने की अपील की है।

महंत ने पत्र में कहा कि इन कंपनियों ने प्रदेश के गरीबों और शिक्षित बेरोजगारों से बड़ी रकम हड़प ली है, जिन्हें वापस दिलवाना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की जमा राशि लौटाई जाए और बैंकों से दिलवाए गए ऋण की वसूली को रोका जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा शासन में यह मामला चिटफंड स्कैम के रूप में बताया और कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद एक बार फिर इन कंपनियों ने सक्रिय हो कर बड़ी संख्या में लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी हैं, और पीड़ित लोग अपनी रकम वापस पाने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं।

महंत ने विशेष रूप से कोरबा, जांजगीर, बालोद सहित छत्तीसगढ़ के 10-12 जिलों की करीब 40 हजार महिलाओं और युवाओं का जिक्र किया, जो इन कंपनियों की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। उन्होंने राज्यपाल से सरकार को निर्देशित करने की मांग की कि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।