Lakhs of rupees stolen from drug inspector’s house: Thieves make away with jewellery and cash..
बिलासपुर / तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द स्थित मंगल विहार फेस-2 में मुंगेली में पदस्थ औषधि निरीक्षक रत्नेश बारगाह के निवास पर चोरों ने धावा बोलकर लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 4,000 रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय घटी जब रत्नेश बारगाह अपने परिवार सहित सरकंडा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
गुरुवार सुबह जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने घर के अंदर का सामान बिखरा पाया और अलमारियों में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी गायब थे। तुरंत ही तोरवा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। एक फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिए और मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। प्रारंभिक जांच में मोहल्ले के पीछे स्थित स्लम एरिया से अपराधी के होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

