लालखदान रेल हादसा : गैस कटर से काटे गए मेमू इंजन से मिली एलपी की डायरी और मोबाइल, सीआरएस जांच तेज..

बिलासपुर। लालखदान मेमू लोकल हादसे की जांच कर रहे रेलवे सेफ्टी आयुक्त (सीआरएस) के अफसर शनिवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। अफसरों की निगरानी में जब क्षतिग्रस्त मेमू इंजन और मालगाड़ी के ब्रेकयान को गैस कटर से काटकर अलग किया जा रहा था, तब इंजन के अंदर से मृत लोको पायलट (एलपी) विद्यासागर की ड्यूटी डायरी, मोबाइल फोन और असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) रश्मि राज की डायरी सहित कई अहम दस्तावेज व इक्यूपमेंट बरामद किए गए। यह सभी दस्तावेज अब सीआरएस जांच टीम को सौंप दिए गए हैं, जिससे हादसे के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

इंजन से मिले अहम दस्तावेज..

पिछले तीन दिनों से मेमू इंजन के अवशेषों को आरपीएफ की निगरानी में मौके पर ही काटा जा रहा है। कटिंग के काम के दौरान शनिवार को इंजन के सामने वाले हिस्से में दो-तीन बैग मिले। इनमें से एक बैग मृत एलपी विद्यासागर का था, जिसमें उनकी नियमित ड्यूटी डायरी, वॉकी टॉकी, मोबाइल फोन और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। एक अन्य डायरी असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज की भी मिली है। इसके अलावा एक बैग में वॉकी टॉकी और कुछ अन्य सामान भी मिले हैं। संभवतः यात्रियों के कुछ बैग भी मिले हैं, जिन्हें थाने में जमा करा दिया गया है। एलपी और एएलपी के बैग जांच टीम ने अपने पास सुरक्षित रख लिए हैं।वाइस रिकॉर्डिंग की तलाश जारी..

वाइस रिकॉर्डिंग की तलाश जारी..

जांच दल अब इंजन के अंदर मौजूद वाइस रिकॉर्डर की तलाश कर रहा है। यह रिकॉर्डर हादसे से पहले की बातचीत और घटना से जुड़े महत्वपूर्ण आवाज के सबूत प्रदान कर सकता है। चूंकि इंजन का सामने का हिस्सा ब्रेकयान के साथ बुरी तरह चिपक गया है, इसलिए उसे काटकर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कटाई का काम धीमी गति से किया जा रहा है, ताकि वाइस रिकॉर्डर जैसे महत्वपूर्ण उपकरण गर्मी या आग से खराब न हों।

दो बार टली सीआरएस की मौके पर विजिट..

लालखदान रेल हादसे की जांच कर रहे आयुक्त रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) बीके मिश्रा का खुद मौके पर जाने का प्रोग्राम दो बार टला। जांच के तीसरे दिन सुबह उन्हें ब्रेकिंग टेस्ट के लिए गतौरा तक जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर प्रोग्राम रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोपहर बाद का समय तय हुआ, मगर बयान लेने की व्यस्तता के कारण वह दोपहर बाद भी मौके पर नहीं जा सके। उनकी जगह पर कुछ अन्य अफसर ही दुर्घटनास्थल पर मुआयना करने पहुंचे थे।