बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का 16 हजार रुपये का सामान भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
ये था मामला..
यह घटना 17 अगस्त 2025 की है, जब नील बाजार,कोटा में जयतराम साहू की दुकान में चोरी हो गई थी। जयतराम साहू ने 18 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोरों ने रात में दुकान का ताला तोड़कर पांच कांच की थाली, पांच लोटा, दो सीलिंग फैन, 10 बल्ब, पांच हाथ घड़ी और एक डीवीआर चुरा लिया था, जिसकी कुल कीमत करीब 25 हजार रुपये थी।
पुलिस ने फौरन की कार्रवाई..
शिकायत मिलते ही कोटा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वाड को लगाया गया। पुलिस की लगातार जांच और दबिश के बाद 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अशोक शिकारी (निवासी टांडा, कोटा) और 39 वर्षीय आकाश सिंह (निवासी तारबाहर सिग्नल के पास) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का कुछ सामान बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत 16 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में अपराधों को रोकने के लिए गश्त और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

