कोटा पुलिस ने पकड़ा अवैध कबाड़ परिवहन का रैकेट ; 51,000 के कबाड़ सहित आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर/कोटा. बिलासपुर जिले की थाना कोटा पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार 10 नवंबर, 2025 को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर ‘छोटा हाथी’ वाहन में अवैध रूप से ले जाया जा रहा लगभग 1.5 क्विंटल कबाड़ जब्त किया। इस दौरान वाहन चालक भरत वैष्णव (24 वर्ष), निवासी खुरदुर, को मौके से गिरफ्तार किया गया। कोटा पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के अभियान का हिस्सा है।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी..

थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग ने बताया कि 10.11.2025 को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक छोटा हाथी वाहन में अवैध कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत मुखबिर के बताए मार्ग पर रवाना किया गया और घेराबंदी की गई।
घेराबंदी के दौरान, पुलिस ने सफेद रंग के छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 5074 को रोककर उसकी तलाशी ली।

वाहन की तलाशी में लगभग 1.5 क्विंटल पुराना स्टील बर्तन, कड़ाई और अन्य कबाड़ सामग्री बरामद हुई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 51,000 रुपए है। जब्त किए गए कबाड़ और वाहन (अनुमानित कीमत 30,000 रुपए) का जुमला मूल्य 81,000 रुपए आंका गया है।

गिरफ्तार आरोपी भरत वैष्णव के विरुद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। जब्त वाहन और कबाड़ को कोटा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के साथ स.उ.नि. शिवकुमार साहू, प्र.आर. हरप्रसाद डहरिया, आरक्षक ओमकार नेताम, और आरक्षक विनोद यादव की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कबाड़ के कारोबार पर नकेल कसने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।