बर्थडे पार्टी में चाकू चमकाई, बर्थडे बॉय समेत चार युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद..

बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने जन्मदिन की पार्टी में धारदार चाकू और चापड़ से केक काटने और लोगों को डराने धमकाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू और एक चापड़ भी जब्त किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई।

वायरल वीडियो से खुला मामला..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें कुछ लड़के जन्मदिन के मौके पर धारदार हथियार से केक काट रहे थे और लोगों को डरा रहे थे। इसके बाद उन्होंने तारबाहर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जो लगातार गश्त कर रही थी। 30 अगस्त, 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डीपूपारा के दुर्गा मंदिर के पास कुछ युवक हाथ में चाकू लेकर लोगों को धमका रहे हैं।

ऐसे पकड़े गए आरोपी..

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से तीन धारदार चाकू और एक चापड़ बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गजानंद ध्रुव (24), रोहित पाल (18), अंकुश यादव (18), और साहिल कौशल (18) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।