Kharge also accepted that all the populist promises of Congress are fake.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि झूठ बोलने और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यह सच्चाई स्वीकार कर ही ली कि उनकी पार्टी द्वारा किए गए तमाम लोक-लुभावन वादे फर्जी होते हैं। साय ने कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत, दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में भी कोई वादा पूरा नहीं कर जनता के साथ विश्वासघात किया था। जनता ने काठ की उस हांडी को दुबारा नहीं चढ़ने दिया। कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से आउट कर दिया। साय ने कहा कि कांग्रेस जहाँ भी होती है, वह भरोसे का संकट पैदा कर देती है। विश्वास की हत्या करती है, जबकि भाजपा में ‘मोदी गारंटी’ का मतलब ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है। साय ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने मात्र 10 महीने में “मोदी की गारंटी” के अनेक प्रमुख वादों को पूरा किया है। हमने जो कहा, उससे अधिक करने की कोशिश हमेशा की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खड़गे ने कर्नाटक के संदर्भ में “उतना ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें” वाला बयान देकर कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है। खड़गे ने कांग्रेस की ठगी को स्वीकार कर वस्तुस्थिति से देशवासियों को अवगत कराया है। साय ने कहा कि खड़गे को अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए परिवार विशेष का मोहरा बनने से अब इनकार कर देना चाहिये।

