Jungle Safari will start from November 1 in Achanakmar Tiger Reserve, tourists will get a wonderful experience with new facilities..
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) कार्यालय द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2024 से अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू करने की अनुमति दी गई है। वर्षा समाप्ति के बाद अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रबंधन द्वारा पर्यटक मार्गों की मरम्मत और सफारी वाहनों की देखरेख की जा रही है। साथ ही शिवतराई स्थित बैगा रिसॉर्ट का सौंदर्यीकरण भी तेजी से किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा गोड़ चित्रकला के माध्यम से रिसॉर्ट को सजाया जा रहा है।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए 7 जिप्सी वाहन (6-सीटर), 2 योद्धा वाहन (9-सीटर), और 1 मिनी बस (22-सीटर) उपलब्ध कराए गए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए रिजर्व प्रबंधन द्वारा आधिकारिक वेबसाइट का नया निर्माण किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जंगल सफारी और बैगा रिसॉर्ट की ऑनलाइन बुकिंग आसानी से की जा सकेगी। यह पहल ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से, अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने नया लोगो भी तैयार किया है। यह लोगो छत्तीसगढ़ की हरियाली और बाघों के गौरव को प्रदर्शित करता है। इसका विमोचन हाल ही में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा किया गया। इस मौके पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव को भी सम्मानित किया गया।
वन्यजीव संरक्षण को सुदृढ़ बनाने और EDC (इको-डेवलपमेंट कमेटी) को सशक्त करने के लिए कान्हा नेशनल पार्क का प्रवास, पर्यटक गाइड और पर्यटक ड्राइवर का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, नए साइन बोर्ड्स का निर्माण और अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिससे वन्यजीव संरक्षण को और मजबूती मिलेगी।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में इस वर्ष फेस-IV मॉनिटरिंग के तहत 10 बाघों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, मेलानिस्टिक तेंदुआ और साधारण तेंदुआ की दुर्लभ तस्वीर भी प्राप्त हुई है। साथ ही शिवतराई गांव की कुमारी रागिनी ध्रुवे को भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
इसके अलावा, वन्यजीव सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए फॉरेस्ट गार्ड श्री मनमोहन सिंह राज और पैदल गार्ड श्री दिलीप सिंह कंवर को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धियाँ अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी संरक्षण प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेंगी।

