Jungle Safari started in Achanakmar Tiger Reserve on State Foundation Day, online booking mandatory
बिलासपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2024 से अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की शुरुआत हुई, जिससे पर्यटकों में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए सफारी और रिसॉर्ट बुकिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग को अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत पहली बार “बुक नाउ, पे लेटर” दीवाली ऑफर भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे पर्यटकों ने नई आधिकारिक वेबसाइट achanakmartigerreserve.com पर जाकर बुकिंग की।
जंगल सफारी की शुरुआत से पहले सहायक संचालक कोर और कोटा बफर के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सभी पर्यटक वाहन चालकों और गाइडों का केप और मिठाई बांटकर स्वागत किया। साथ ही, उन्हें राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा और संचालन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सहायक संचालक कोर ने हरी झंडी दिखाकर शिवतराई रिसॉर्ट से सफारी वाहनों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर पहले पर्यटक विवेक मोटवानी का उप-संचालक गणेश यू.आर., सहायक संचालक संजय लूथर और प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय शर्मा ने स्वागत किया और उनसे फीडबैक भी लिया। मोटवानी ने टाइगर रिजर्व की व्यवस्था और प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पर्यटकों का स्वागत करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और नए सीजन की बाघ सफारी के लिए बधाई दी। प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ इस बार सफारी अनुभव को और भी यादगार बनाने का वादा किया।
जंगल सफारी की इस नई शुरुआत से न केवल वन्यजीव प्रेमियों का उत्साह बढ़ा है, बल्कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है। रिजर्व प्रबंधन ने पर्यटकों से निवेदन किया कि वे सफारी का आनंद लेते हुए वन्य जीवन और पर्यावरण का सम्मान करें, ताकि यहां की प्राकृतिक विरासत को सुरक्षित रखा जा सके।

