Jungle Safari in Achanakmar Tiger Reserve from November 1, online booking mandatory. “Book Now, Pay Later” scheme also launched..
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) में 1 नवंबर 2024 से जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है। एटीआर प्रबंधन ने सफारी और रिसॉर्ट बुकिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग को अनिवार्य कर दिया है, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल सके। इस सुविधा के लिए achanakmartigerreserve.com नामक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है, जो वर्तमान में बीटा वर्जन में उपलब्ध है। बीटा वर्जन उपयोगकर्ताओं को फीडबैक देने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे वेबसाइट को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी।
वेबसाइट के माध्यम से पर्यटक जंगल सफारी और शिवतराई बैंगा रिसॉर्ट के कमरों की बुकिंग कर सकते हैं। दिवाली के खास मौके पर एटीआर प्रबंधन ने ”बुक नाउ, पे लेटर” स्कीम भी लॉन्च की है। इस ऑफर के तहत पर्यटकों को अग्रिम भुगतान नहीं करना होगा। बुकिंग के बाद भुगतान शिवतराई रिसॉर्ट के काउंटर पर सफारी से पहले किया जा सकता है। हालांकि, यह ऑफर केवल एक सप्ताह के लिए ही उपलब्ध रहेगा।
ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर वाहन और कमरों की उपलब्धता प्राथमिकता के अनुसार तय होगी। एटीआर प्रबंधन ने पर्यटकों से फीडबैक देने की अपील की है, ताकि वेबसाइट को और बेहतर बनाया जा सके।
प्रबंधन ने सभी पर्यटकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं और नए सीजन की बाघ सफारी के लिए स्वागत किया है।

