जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ जारी, गौ-तस्करी में दो गिरफ्तार, एक फरार..

Jashpur Police’s ‘Operation Shankhnaad’ continues, two arrested in cow smuggling, one absconding..

जशपुर। जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ जारी है। इसी कड़ी में तुमला क्षेत्र से चोरी कर ओडिशा में बेचे गए 14 नग गौ-वंश को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में गौ-तस्करी करने वाले एक आरोपी और गौ-वंश खरीदने वाले को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

14 गौ-वंश चोरी, 4.20 लाख रुपए की थी कीमत..

थाना तुमला क्षेत्र के कृषक जगमोहन यादव (45 वर्ष) ने 16 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 14 नग भैंस चोरी हो गए हैं। उसने बताया कि गर्मी के मौसम में वह अपने मवेशियों को चरने के लिए छोड़ देता था, जो शाम तक घर लौट आते थे, लेकिन 14 मार्च को छोड़े गए 14 भैंस वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस बड़ी गौ-चोरी की घटना पर SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने तत्काल SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल और थाना प्रभारी तुमला को जांच के आदेश दिए। साइबर सेल की मदद से मुखबिर और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेहियों पर नजर रखी गई।

मुख्य आरोपी निकला देवनाथ यादव, साथी के साथ मिलकर की चोरी..

जांच में देवनाथ यादव (23 वर्ष, निवासी भेजरीडांड, थाना तुमला) का नाम सामने आया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया, तो उसने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 14 भैंसों की चोरी की और उन्हें ओडिशा के तलसरा में बेच दिया।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तलसरा में छापा मारा और गौ-वंश खरीदने वाले आरोपी कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक (53 वर्ष, निवासी तलसरा, सुंदरगढ़, ओडिशा) को गिरफ्तार किया।

गौ-वंश को 55 हजार में बेचा, पुलिस ने 10 हजार रुपए किए बरामद..

आरोपी कृष्णचंद उर्फ पप्पू बारिक ने चोरी के गौ-वंश को 55 हजार में खरीदा था, लेकिन बाद में 30 हजार रुपए वापस ले लिए। पुलिस ने देवनाथ यादव से 10 हजार रुपए बरामद किए हैं, जबकि शेष रकम फरार आरोपी के पास है।

पुलिस की कार्रवाई, ऑपरेशन शंखनाद में अब तक 800 गौ-वंश बचाए गए..

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 20 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में SDOP पत्थलगांव जायसवाल, थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, स.उ.नि. नसरूद्दीन, आरक्षक शिवकुमार महतो, सुरेश मिंज, सुजीत खाखा, देवसिंह एक्का, बेनेदिक तिग्गा और वेणुधर बारिक का विशेष योगदान रहा।

SSP शशि मोहन सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत अब तक लगभग 800 गौ-वंश को तस्करी से बचाया गया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।