Janjgir store manager accused of raping a minor, case registered in Bilaspur..

बिलासपुर:न्यायधानी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी ने नाबालिग को नौकरी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित नाबालिग के साथ घटना को अंजाम देने वाले ने खुद को जांजागीर चांपा में बड़ी कंपनी में ऊंचे पोस्ट पर काम करना बताया. जिससे नाबालिग उसकी बातों में आ गई. लेकिन लड़की को जब खुद के साथ धोखे का एहसास हुआ तो उसने बिलासपुर के तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अपनी शिकायत में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2024 में उसकी जान पहचान एक युवक से हुई. युवक ने अपने आप को एक बड़ी इंडस्ट्री में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत होना बताया. आरोपी ने नाबालिग को नौकरी लगाने का झांसा दिया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया. नौकरी की चाहत में नाबालिग उसकी बातों में आ गई. युवक ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
तोरवा की रहने वाली नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज कराया. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है. केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई जारी है:
राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी सिटी..
आरोपी स्टोर मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज:दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज कराया. कंपनी के स्टोर मैनेजर के खिलाफ पाक्सो एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

