जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक क्रेशर खदान के अंदर पानी में 18 वर्षीय युवक अंशुमान यादव का शव मिला है। अंशुमान सोमवार शाम 5 बजे घर से घूमने निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। अब उसका शव मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना हत्या है या आत्महत्या यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के लिए बिलासपुर से फोरेंसिक टीम बुलाई गई है।

सोमवार शाम से था लापता..
जानकारी के अनुसार मृतक अंशुमान यादव ग्राम करूंमहू का रहने वाला था। सोमवार की शाम करीब 5 बजे वह अपनी स्कूटी लेकर घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। रात 8 बजे तक भी जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उन्होंने अंशुमान के दोस्तों से भी पूछताछ की लेकिन किसी को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार की सुबह परिजनों ने फिर से तलाश शुरू की। इसी दौरान क्रेशर खदान के पास अंशुमान की स्कूटी लावारिस हालत में मिली। जब खदान के अंदर नीचे उतरकर तलाशी ली गई तो पानी में उसका तैरता हुआ शव मिला।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर..
घटना की सूचना तत्काल अकलतरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला और फोरेंसिक टीम से जांच कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी प्रदीप सोरी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

