Invitation to Baba Tajuddin on the 66th annual Urs Pak of Shahenshah of Chhattisgarh Huzoor Baba Syed Insan Ali Shah Rahmatullah Alaihe.

लूतरा शरीफ इंतेजामिया कमेटी पहुंची ताजुद्दीन बाबा की नगरी नागपुर..
बिलासपुर। हुज़ूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह लूतरा शरीफ़ बिलासपुर का 66 वाँ सालाना उर्स पाक 20 से 25 अक्टूबर तक बड़े ही शानो शौकत और अकीदत के साथ मनाया जायेगा। उर्स की तैयारियां जोरों से चल रही है। वहीं कमेटी का एक दल दिनांक 12/10/2024 शनिवार को बाबा ताजुद्दीन औलिया की मजार नागपुर में बाबा सरकार को दावत देने पंहुचा। बाबा ताजुद्दीन के साथ साथ दरगाह ट्रस्ट, खुद्दाम हज़रत कमेटी तथा ताजुलवारा कमेटी और दरगाह से जुड़े सदस्यों को भी दावत दी गई। हज़रत सैय्यद इंसान अली शाह के उर्स पाक में शामिल होने सभी से आग्रह किया गया।
इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के नायब सदर मोहम्मद सिराज ने बताया कि इस बार बाबा सरकार के उर्स को बड़े ही धूमधाम से मानने की कोशिश है। बाबा सरकार को शहंशाहे छत्तीसगढ़ का लकब मिला है और उनके विलायत की तस्दीक खुद बाबा ताजुद्दीन औलिया ने की थी।उन्हें अपना भाई होना बताया था। हम चाहते थे की एक भाई के उर्स की दावत दूसरे भाई को खुसूसी तौर पर दें और अपने अकीदत को पेश कर सकें, इसलिए हमारी टीम यहां पहुंची है और उम्मीद करते हैं बाबा सरकार और उनसे जुड़े सभी लोग उर्स पाक में शामिल होंगे और हमें खातिरदारी का मौका देंगे।
इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ से हाजी जुबेर महमूद, हाजी गुलाम रसूल (दादा भाई) तथा शाज़ी रशीद दावत लेकर बाबा ताजुद्दीन के दर पर पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात दरगाह कमेटी से प्यारे खान साहब सदर ताजबाग ट्रस्ट, ट्रस्टी इमरान साहब, राजा साहब, ताजुलवरा कमेटी से अनीस साहब, अरशद साहब, शानू साहब, मुजफ्फर साहब, शम्मी साहब, वसीम खान साहब, इरफान पटेल साहब तथा कमेटी के अन्य सदस्यों से मुलाकात की गई।

