बिलासपुर, 29 जुलाई 2025 । अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में मंगलवार को एक भव्य और प्रेरणादायी आयोजन हुआ, जिसमें बाघ संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। यह आयोजन वन चेतना केंद्र, सकरी में WWF इंडिया की सहभागिता से संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे ATR के वरिष्ठ अधिकारियों और WWF इंडिया के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक ATR एम.के. पाण्डेय, उप संचालक यू.आर. गणेश, और WWF इंडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
‘टाइगर का घर’ की सराहना, ‘टाइगर स्टोरी’ पुस्तक का विमोचन..

WWF इंडिया के प्रतिनिधियों ने अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण और उनके सुरक्षित आवास की सराहना करते हुए इसे “टाइगर का आदर्श घर” बताया। इस अवसर पर ‘टाइगर स्टोरी’ नामक एक विशेष पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जिसमें बाघों के व्यवहार, उनकी पारिस्थितिकी और संरक्षण कार्यों का उल्लेख है।
वन्यजीव संरक्षण के प्रति अपनी संवेदनशीलता दर्शाते हुए, वरिष्ठ पर्यावरणविद् एवं पूर्व संपादक प्राण चड्डा ने अपनी दिवंगत पुत्री प्रीति चड्डा की स्मृति में टाइगर रिजर्व के समर्पित कर्मचारियों को ₹10,000 का नकद प्रोत्साहन प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त, WWF इंडिया द्वारा मैकल शहद संग्राहक कल्याण समिति बोईरहा, वनधन हाट बाजार केंद्र बोईरहा, और ATR के छह अन्य समर्पित कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान..

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA), नई दिल्ली के निर्देश पर, ATR के बफर ज़ोन में दो हजार पौधे लगाए गए। यह पौधरोपण ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत सरकारी समुदायों और स्कूलों की सहभागिता से किया गया, जिसका वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली से किया।
प्लास्टिक मुक्त एटीआर का संकल्प..

कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त ATR अभियान के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कर लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया और प्लास्टिक मुक्त टाइगर रिजर्व की शपथ दिलाई गई।
विशेष उपस्थिति और आयोजन की सराहना..

इस आयोजन में ATR के विभिन्न स्तरों के अधिकारी व कर्मचारी, WWF इंडिया के प्रतिनिधि करण भल्ला (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर), सांकेत भाले (डायरेक्टर, सेंट्रल इंडिया लैंडस्केप), कावेरी जैन (डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन), उपेंद्र दूबे समेत अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस आयोजन ने न केवल बाघों के संरक्षण को एक नई दिशा दी, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति सम्मान, जिम्मेदारी और जागरूकता का संदेश भी मजबूती से प्रस्तुत किया।

