Inter school quiz competition for class 12 students will be held on 9th February at Chaukse College. Inter diploma sports competition will be organized from 13th to 15th February. Registration for the competition is completely free..
बिलासपुर। चौकसे कॉलेज लाल खदान में दो बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। इन आयोजनों के जरिए जहां बच्चों की बुद्धिमत्ता की परख की जाएगी वही शारीरिक क्षमता को भी परखा जाएगा। बिलासपुर प्रेस क्लब में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कॉलेज के ओएसडी शरद कौशिक,एडमिशन प्रभारी नितिन कुमार,सह एडमिशन प्रभारी संजय वैद्य और पीआरओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि कॉलेज परिसर में पहली प्रतियोगिता “इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता-2025” है जो कि कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जा रही है। सामान्य ज्ञान पर आधारित यह प्रतियोगिता 09 फरवरी 2025 रविवार को ऑन लाइन मोड पर मध्यांह 12:00 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जानी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 08.02.2025 है इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता में 45 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर देने के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा। हर सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जायेंगे और गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अर्थात -0.25 अंक काटे जायेंगे। टाई होने की स्थिति में अंतिम विजेता का चुनाव एक ऑफ लाईन टेस्ट के माध्यम से किया जावेगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टैब, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट वॉच और तीसरे स्थान हेतु इयरबर्ड रखे गये है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे। इस प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु मोबाईल नंबर 9685045009 पर संपर्क किया जा सकता है।
दूसरी प्रतियोगिता सुपर-30, 2025 इंटर डिप्लोमा क्रीडा प्रतियोगिता है जिसका आयोजन 13 से 15 फरवरी 2025 तक किया जायेगा। यह प्रतिस्पर्धा इंजीनियरिंग और फार्मेसी के डिप्लोमा कोर्स के वर्तमान विद्यार्थियों हेतु रखी गई है। इसके अंतर्गत दिनांक 13.02.2025 को बैडमिंटन (पुरूष/महिला), कबड्डी (पुरूष/महिला), खो-खो (पुरूष/महिला) का आयोजन किया जायेगा। बैडमिंटन सिंगल्स हेतु पंजीयन राशि रू. 100/- वहीं डबल्स हेतु रू. 200/- रखी गई है। बैडमिंटन सिंगल्स के विजेता को पुरस्कार के रूप में रू. 5000/- नगद और उपविजेता को रू. 3000/- नगद दिया जावेगा। वही डबल्स के विजेता को रू. 7000/- नगद व उपविजेता को रू. 5000/- नगद है। कबड्डी, खो-खो और क्रिकेट हेतु पंजीयन शुल्क प्रति टीम रू. 1100/- रखा गया है। इन प्रतियोगिताओं में विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में रू. 11000/-नगद व उपविजेता टीम को रू. 7000/- नगद राशि दी जावेगी। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में रू. 15000/- नगद व उपविजेता टीम को 11000/- नगद राशि दी जावेगी। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे।
इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को अपना कॉलेज आई कार्ड तथा प्राचार्य का अनुमति पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
इन प्रतियोगिताओं से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु मोबाईन नंबर 7746099994 पर संपर्क किया जा सकता है।
उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं का पंजीयन महाविद्यालय के वेबसाइट cecbilaspur.ac.in पर भी कर सकते है।

