Indiscipline in Bilaspur Congress: Fact finding committee formed..
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं द्वारा की गई अनुशासनहीन कार्यवाही और कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा को गंभीरता से लेते हुए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर बनाई गई है।
कमेटी का उद्देश्य बिलासपुर में हुई घटनाओं की सही जानकारी जुटाना और पार्टी के भीतर अनुशासन बहाल करना है। कमेटी में वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू को संयोजक बनाया गया है, जबकि पूर्व विधायक अरूण वोरा और पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वह बिलासपुर का दौरा कर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत करे और घटनाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत हो। इसके बाद कमेटी को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपनी होगी।
गौरतलब है कि बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास और प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सीमा पाण्डेय के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की थी। इसके अलावा, कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखना सबसे जरूरी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने बिलासपुर कांग्रेस में खलबली मचा दी है। अब देखना यह है कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद पार्टी की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं।

