सहायक शिक्षकों की समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया..

Indefinite agitation demanding adjustment of assistant teachers, police arrested the protesters..

बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों ने घेरा मंत्री ओपी चौधरी के बंगला..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों ने अपनी समायोजन की मांग को लेकर शनिवार सुबह वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सुबह 5 बजे के करीब मंत्री के बंगले के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे इलाके में हलचल मच गई।

कुछ देर बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की। हालांकि, प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान, पुलिस की गाड़ी में एक महिला शिक्षक खिड़की से बाहर लटकती नजर आई, लेकिन पुलिस ने गाड़ी नहीं रोकी और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस नेताओं का समर्थन..

बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान महिला सहायक शिक्षकों ने दीपक बैज को राखी बांधकर उनका समर्थन जताया। बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षकों के अधिकारों के लिए संघर्ष में उनके साथ है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि हजारों खाली पदों के बावजूद शिक्षकों को बाहर करना गलत है।

आंदोलन की लंबी यात्रा..

बीएड सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों के लिए 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक अनुनय यात्रा शुरू की थी। इसके बाद, 19 दिसंबर से यह यात्रा धरने में बदल गई, और शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा पहुंचाने के लिए पत्र भी भेजे।

इस आंदोलन के दौरान, 22 दिसंबर को शिक्षकों ने ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया और 26 दिसंबर को सामूहिक मुंडन कर अपनी नाराजगी जताई। 28 दिसंबर को यज्ञ और हवन आयोजित किए गए, और 30 दिसंबर को जल सत्याग्रह किया गया। इसके अलावा, 2 जनवरी को भूपेश बघेल ने आंदोलन का समर्थन किया और 3 जनवरी को सरकार ने इस मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक कमेटी बनाई।

इस आंदोलन को कई कर्मचारी संगठनों और शालेय शिक्षक संघ का भी समर्थन मिला है। हालांकि, अब तक शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिससे उनका आंदोलन और तेज हो गया है।