Incident of two youths drowning in Tandula canal, SDRF is searching..
दुर्ग। जिले के सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला नहर में दो युवकों के डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह हादसा 13 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे का है, जब दो युवक नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलते ही उतई थाना पुलिस और राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका।
SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह होते ही टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। दोपहर डेढ़ बजे तक दोनों युवकों के शव बरामद नहीं हो सके हैं। घटना स्थल पर पुलिस की टीम भी मौजूद है, जो भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई है।
डूबे युवकों की पहचान प्रहलाद यादव (40 वर्ष), निवासी धनौरा, दुर्ग और नंद किशोर धुरवे (38 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, बोरसी के रूप में हुई है। दोनों युवक रायपुर मंत्रालय में पदस्थ थे। प्रहलाद यादव के बड़े भाई ने बताया कि उसकी शादी कुछ वर्षों पहले हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी भी है।
यह हादसा न केवल पीड़ित परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सदमे जैसा है। लोगों में घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। नहर में सुरक्षा के कोई ठोस उपाय नहीं होने की वजह से स्थानीय लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
फिलहाल SDRF की टीम तलाश में लगी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई सुराग मिल सकेगा।

