रायगढ़/घरघोड़ा। घरघोड़ा के नेगीपारा स्थित श्रीराम मंदिर में शुक्रवार सुबह एक गंभीर घटना सामने आई। अज्ञात लोगों ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाओं को तोड़कर मंदिर से बाहर नाली में फेंक दिया। सुबह पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों को जब टूटी हुई प्रतिमाएं मिलीं तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। लोगों ने इसे आस्था और सामाजिक सौहार्द पर हमला बताया।

घरघोड़ा निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन पूजा पाठ होता है और गांव के लोग आस्था के साथ इस स्थान से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं के अपमान से लोगों की भावना आहत हुई है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे प्रकरण की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

					