

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना इलाके के ग्राम खपरी में जमीन विवाद को लेकर एक कलयुगी आरोपी ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी राजेश ध्रुव ने लाठी लेकर एक 55 साल की बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर न केवल गंदी गालियां दीं बल्कि उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बुरी तरह पीट दिया। घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को उसके गांव में घेराबंदी कर धर दबोचा है। शनिवार को पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया।
शाम को घर में अकेली थी महिला तभी धमक गया आरोपी..
घटना 22 जनवरी की शाम करीब 6 बजे की है। प्रार्थिया रुखमणी बाई ध्रुव अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही राजेश ध्रुव पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर हाथ में लाठी लहराते हुए वहां पहुंचा। आरोपी ने बिना कुछ सोचे-समझे महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने वाला कोई नहीं था जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने महिला को लहूलुहान कर दिया। मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने इसे महिला संबंधी गंभीर अपराध मानते हुए तुरंत एक्शन लिया।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा..
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में तखतपुर थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने एक विशेष टीम तैयार की। पुलिस टीम ने खपरी गांव में दबिश दी। आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया।
जमीन की भूख ने रिश्तों और उम्र का लिहाज भुलाया..
ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर काफी चर्चा है। लोगों का कहना है कि महज कुछ जमीन के टुकड़े के लिए एक अधेड़ शख्स ने अपने ही गांव की बुजुर्ग महिला पर हाथ उठाने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।




