

जशपुर वन विभाग ने वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण और उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बगीचा वन परिक्षेत्र के रेगले परिसर में अवैध तरीके से मेड़ और खेत बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। मामले में राजेश यादव नामक व्यक्ति पर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण किया गया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मौके से फरार हुआ था आरोपी..
वनमंडलाधिकारी जशपुर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। वन परिक्षेत्राधिकारी बगीचा और पत्थलगांव की टीम को नवंबर सूचना मिली थी कि वन कक्ष क्रमांक पी.एफ.-1332 में अवैध अतिक्रमण कर जेसीबी से मेड़ और खेत का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद उप वनमंडलाधिकारी पत्थलगांव के मार्गदर्शन में टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।
जांच में पाया गया कि गुरम्हाकोना निवासी राजेश यादव द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था। हालांकि, टीम के पहुँचने से पहले ही आरोपी जेसीबी मशीन लेकर मौके से फरार हो गया था। इस मामले में अगले ही दिन, 26 नवंबर 2025 को, वन अपराध प्रकरण क्रमांक 21487/18 दर्ज कर लिया गया।
घर से जब्त हुई जेसीबी..
वन विभाग की टीम ने फरार आरोपी और जब्त मशीन की तलाश कर रही थी। वन मंडलाधिकारी जशपुर ने बताया कि आगे की कार्रवाई मे राजेश यादव के गुरम्हाकोना स्थित घर पर दबिश दी गई। वहाँ से अवैध अतिक्रमण और उत्खनन में इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया है।
वन विभाग अब आरोपी राजेश यादव और इस काम में शामिल अन्य व्यक्तियों से गहन पूछताछ कर रहा है, ताकि इस पूरे अवैध उत्खनन रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके। मामले में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है और विवेचना जारी है।



