शक है तो बताएँ : अनुकंपा नियुक्ति से पहले डीईओ ने माँगी दावा-आपत्ति, परिवार के सदस्य या क्रिमिनल केस होने पर दें जानकारी..

बिलासपुर। शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही सतर्कता की नई मिसाल देखने को मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आए एक आवेदन की छानबीन के क्रम में आम जनता से दावा-आपत्ति माँगी है। डीईओ कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है, या उनके विरुद्ध किसी तरह का आपराधिक या न्यायालयीन मामला लंबित है, तो इसकी जानकारी तीन दिन के भीतर कार्यालय में दें।

डीईओ की पहल..

डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मस्तुरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा नरगोड़ा में कार्यरत प्रधान पाठक स्व. रमेश कुमार देवांगन के पुत्र लोकेश कुमार देवांगन ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है।

डीईओ ने बताया कि आवेदक लोकेश कुमार देवांगन के संबंध में कोई भी जानकारी पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कक्ष क्रमांक 25 में दी जा सकती है। यह जानकारी व्यक्ति खुद कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकता है या बंद लिफाफे में भेजी जा सकती है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले इस आवेदक की पृष्ठभूमि जानने की इस पहल से यह साफ हो गया है कि अब विभाग कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता।

डीईओ ने साफ चेतावनी दी है कि तीन दिन की निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। यह पहल सुनिश्चित करती है कि वाकई में सिर्फ पात्र और ज़रूरतमंद व्यक्ति को ही नौकरी मिल सके।