खाना खाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद, बच्चों के सामने डंडे से पीटकर मार डाला..

बस्तर। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र में खाना खाने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के वक्त बच्चे और परिजन भी वहीं मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम करमरी भाटागुड़ा में हुई।

बेरोजगार पति ने मजदूर पत्नी की कर दी हत्या..

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम करमरी भाटागुड़ा निवासी रेंगा बघेल (37) बेरोजगार था और इधर-उधर घूमता रहता था, जबकि उसकी पत्नी पूर्णिमा (29) मजदूरी करके घर चलाती थी। बताया गया कि एक दिन पहले रात में दोनों के बीच खाना खाने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि रेंगा बघेल ने अपनी पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी।

परिजनों के बीच बचाव से पहले ही हो गई मौत..

पूर्णिमा के चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चे और अन्य परिजन भी अपने कमरे से बाहर निकले। उनके सामने ही आरोपी पति रेंगा ने पूर्णिमा को डंडे से लगातार पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने से पहले ही पूर्णिमा की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने भी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आरोपी पति रेंगा बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।