शहर के प्रिया साड़ी सेंटर में भीषण आग : लाखों का माल जलकर खाक..

Huge fire in the city’s Priya Saree Center: Goods worth lakhs burnt to ashes..

बिलासपुर । शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रिया साड़ी सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान लपटों में घिर गई और करीब 20 लाख का कपड़ा जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

“धमाकों की आवाज से दहशत – देखते ही देखते दुकान बनी आग का गोला!”

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे दुकान बंद होने के बाद अचानक अंदर से कुछ फटने की आवाजें आईं। बाहर बैठे लोगों ने जब पलटकर देखा, तो धुएं के गुबार के साथ आग की ऊँची लपटें उठ रही थीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दुकान पूरी तरह आग के हवाले हो चुकी थी।

दुकान के संचालक श्याम दंडवते ने बताया कि वे दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत सूचना दी। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार 112 नंबर पर कॉल कर दमकल को बुलाया गया।

“शार्ट सर्किट बना वजह या कोई साजिश?”

हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दुकान के अंदर भारी मात्रा में साड़ियाँ और कपड़े थे, जिससे आग तेजी से फैली। आसपास के दुकानदार भी इस घटना से गहरे सदमे और दहशत में हैं।

“शटर तोड़कर दमकल ने बुझाई आग, लेकिन सबकुछ तबाह!”

दमकल कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान राख में तब्दील हो चुका था।