शनिचरी बाजार में भीषण आग, दो दर्जन दुकानें खाक

तड़के लगी आग से मचा हड़कंप, दमकल को बुझाने में करनी पड़ी भारी मशक्कत

बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्तम थोक बाजार शनिचरी में बुधवार तड़के लगभग 3 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब दो दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, लेकिन सकरी गलियों और भीड़-भाड़ के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग मुख्यतः तेल, कॉस्मेटिक, किराना एवं प्लास्टिक की दुकानों में फैली, जिससे सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।



प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और फायर विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है, पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये का माल खाक हो गया है।


व्यापारियों की आंखों में आंसू


घटना के बाद व्यापारियों की आंखों में आंसू थे। कई दुकानें वर्षों पुरानी थीं, जिनमें जीवन भर की कमाई लगी हुई थी। एक दुकानदार ने कहा, “हमने सब कुछ खो दिया, दुकान ही नहीं, हमारा सपना भी जल गया।”

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि शनिचरी बाजार में इससे पहले भी आगजनी की घटनाएं घट चुकी हैं। बावजूद इसके सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए, जिससे अब फिर से कई परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।