Hotel operator was cheated of Rs 12.35 lakh, he was told- I am building a shopping mall, I will give you 2 rooms too..

अंबिकापुर/ बिलासपुर: शहर के देवीगंज रोड में शॉपिंग मॉल बनाने और उसमें 2 कमरा देने के नाम पर होटल संचालक से 12 लाख 35 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। होटल संचालक ने ठगी (Big fraud) के आरोपी को 2 लाख रुपए और दिए थे, लेकिन काफी मांगने के बाद उसने 2 लाख वापस कर दिए थे। ठगी का शिकार हुए होटल संचालक ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने नामजद अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
शहर के रिंग रोड नमनाकला निवासी लक्ष्मी होटल का संचालन करने वाले अशोक गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि ग्रीन गार्डन कॉलोनी शुभम बिहार मंगला बिलासपुर निवासी रासपाल सिंह बागडिय़ा उनके होटल में वर्ष 2022 में रहने आया था। वह लंबे समय तक होटल में रुका था।
इस कारण उससे जान-पहचान हो गई थी। बातचीत के दौरान एक दिन उसने देवीगंज रोड में बद्री प्रसाद गुप्ता व बंशी प्रसाद गुप्ता की जमीन का एग्रीमेन्ट दस्तावेज और साइड का नक्शा दिखाया। उसने बताया कि यहां वह एक शॉपिंग मॉल बनवा रहा है, जिसमें से 2 कमरा उसे भी देने की बात (Big fraud) कही।
रासपाल ने वर्तमान में कुछ रुपये की आवश्यकता बताकर 2 कमरे के एवज में एडवांस बतौर कुछ रुपये देने के लिए कहा। इसके बाद अशोक ने 3 किश्त में उसे कुल 14 लाख 35 हजार रुपये दे दिए।
रुपये मिलने के बाद रासपाल बागडिया ने अलग-अलग स्टांप पेपर में 3 किश्तों में ली गई रकम (Big fraud) को अलग-अलग तिथि में वापस करने की बात कही थी। लेकिन उसने मात्र 2 लाख रुपए ही वापस किया।

