कोरबा । बिलासपुर अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटघोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें दो महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एकलव्य आदर्श विद्यालय पोड़ी उपरोड़ा के 10 शिक्षक और 2 विद्यार्थी टैक्सी (टाटा विंगर) से स्कूल जा रहे थे। तानाखार बस स्टैंड के पास टैक्सी चालक ने एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे ट्रक से टैक्सी की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 शिक्षक और 2 विद्यार्थी घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह करीब 8:30 बजे हुए इस हादसे के बाद टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया और सभी 12 घायलों को टैक्सी से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दो महिला शिक्षकों मंजू शर्मा (31) और अंजना शर्मा (30) को कटघोरा से कोरबा रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मंजू शर्मा एकलव्य विद्यालय में पीजीटी शिक्षक थीं और हरियाणा की रहने वाली थीं, जबकि अंजना शर्मा टीजीटी शिक्षक थीं और दिल्ली की मूल निवासी थीं। अंजना शर्मा की 14 वर्षीय बेटी रूपिका शर्मा भी इस हादसे में घायल हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना टैक्सी चालक की लापरवाही के कारण हुई है, जिसने सामने चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक से टक्कर मार दी। पोड़ी उपरोड़ा के एकलव्य विद्यालय के अधिकतर शिक्षक कटघोरा में किराए के मकान में रहते हैं और स्कूल आने जाने के लिए इसी टाटा विंगर वाहन को किराए पर लिया हुआ था। यह टैक्सी कटघोरा निवासी रिंकू अग्रवाल की है।
ये हुए घायल :
हादसे में घायल हुए 8 शिक्षक और 2 विद्यार्थियों में दीपंकर दास (31, पश्चिम बंगाल), शुभा चौबे (28, उत्तर प्रदेश), गायत्री (28, केरल), रुचिता चटर्जी (29), राहुल तंवर (28, राजस्थान), अभय श्रीवास्तव (34, उत्तर प्रदेश), संगीता यादव (35, उत्तर प्रदेश), देवराज प्रजापति (25, राजस्थान), रिया सोलंकी (24, उत्तर प्रदेश), कुमारी रूपिका शर्मा (14) और निखिल यादव (15) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि बेकाबू रफ्तार और ओवरटेक के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इस साल जनवरी से जून तक ओवरटेक और तेज रफ्तार वाहन चलाने के 2129 मामले सामने आए हैं, जिन पर जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि जागरूकता की कमी के कारण ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।
वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार :
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी और मालवाहक ट्रक को जब्त कर लिया है। दोनों गाड़ियों के चालकों पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने और मौत का कारण बनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

