गौरेला-पेंड्रा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: युवा व्यवसायी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल..गौरेला पुलिस ने घटनास्थल से वाहन जब्त किया, चालक फरार..

Horrible road accident on Gaurela-Pendra road: Young businessman dies, wife seriously injured..Gaurela police seized the vehicle from the spot, driver absconded..

गौरेला। गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से वाहन जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार हो गया है। गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई। बताया जा रहा है कि पेंड्रा निवासी युवा व्यवसायी अंकित अग्रवाल और उनकी पत्नी हिमानी अग्रवाल बाइक पर सवार होकर घर से गौरेला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने लापरवाही से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची जिला पुलिस कप्तान भावना गुप्ता ने घायल दंपति को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। चूंकि दोनों की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही अंकित अग्रवाल ने दम तोड़ दिया, जबकि हिमानी अग्रवाल को कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी है।

इस घटना से पूरे शहर में शोक की लहर है। अंकित अग्रवाल पेंड्रा के दुर्गा चौक स्थित गोलू ट्रेडर्स के संचालक थे। उनके निधन से परिजन और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो वाहन जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। गौरेला पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।