Horrible road accident in Rajnandgaon: Speeding truck took the lives of three friends..

राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मुरमुंडा तिराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों—भुवन यादव (30), तुलेश्वर यादव (26) और नारद यादव (30)—को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बेमेतरा की ओर से आ रहा था और मुरमुंडा तिराहा के पास पहुंचते ही उसने बाइक सवारों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की हड्डियां चकनाचूर हो गईं और शव टुकड़ों में बंट गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज मर्चुरी भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घुमका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि घटनास्थल पर सड़क पर खून फैला हुआ था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

