बिलासपुर। बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे तिवारी परिवार को हिलाकर रख दिया है। बीजेपी नेता राकेश तिवारी के बड़े भाई रमेश तिवारी की पत्नी विद्या तिवारी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह हादसा सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव के पास हुआ। कार में सवार परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर आ रहा था, तभी एक मवेशी को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस टक्कर में 65 वर्षीय विद्या तिवारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घायल परिवार को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमेश तिवारी अपनी पत्नी विद्या, बहू मंजुला और पोते सम्यक के साथ अपनी कार में घातौली, लोरमी से बिलासपुर आ रहे थे। वे एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब उनकी कार भरनी के पास पहुंची, तभी अचानक सड़क पर एक मवेशी सामने आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में रमेश तिवारी ने गाड़ी मोड़ी, लेकिन कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में विद्या तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार बहू मंजुला तिवारी और पोता सम्यक तिवारी को भी चोटें आईं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को बिलासपुर के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विद्या तिवारी को मृत घोषित कर दिया और रमेश तिवारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
सकरी थाना प्रभारी टीएस नवरंग ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सड़क पर मवेशी के आने से यह दुर्घटना हुई। हम इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।
घटना के बाद से तिवारी परिवार में मातम पसरा हुआ है। रमेश तिवारी, प्रमोद तिवारी और डॉक्टर विनोद तिवारी सभी भाई हैं। इस दुर्घटना से पूरे परिवार के में मातम का माहौल है।

