बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर युवक ने दूसरे की बाइक का नंबर प्लेट अपनी स्कूटी पर लगाकर धड़ल्ले से ट्रैफिक नियम तोड़े। नतीजन, असली बाइक मालिक को लगातार चालान भरने पड़े और यह पूरा फर्जीवाड़ा तब खुला, जब चालानों की झड़ी लग गई! सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली है।

मार्च में आया पहला चालान, फिर भी नहीं चेता ठग!
अन्नपूर्णा कॉलोनी, गणेश नगर निवासी ज्योत्सना पाल ने बताया कि उनके बेटे अनुदीप पाल के नाम पर एक बाइक है। मार्च 2024 में उन्हें पहला झटका तब लगा, जब तीन सवारी का चालान उनके घर पहुंच गया। चालान में जो फोटो थी, उसे देखकर वह दंग रह गईं – बेटे की बाइक का नंबर एक स्कूटी पर लगा हुआ था। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने उस वक्त तो जुर्माना भर दिया।
चालानों की झड़ी ने पहुंचाया आईटीएमएस कार्यालय..
लेकिन, यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। नवंबर 2024 से जून 2025 तक लगातार चालान आने से ज्योत्सना और उनका बेटा बेहद परेशान हो गए। आखिरकार, इस सिरदर्द से निजात पाने के लिए वे बेटे के साथ आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कार्यालय पहुंचे। वहां जाकर जब जांच हुई, तो जो खुलासा हुआ, उसने सबके होश उड़ा दिए। पता चला कि अमेरी निवासी सुमीत बंजारे अपनी स्कूटी पर अनुदीप की बाइक का नंबर लगाकर घूम रहा था और सारे नियम तोड़ रहा था!
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान, पुलिस तलाश में जुटी..
ट्रैफिक सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने इस शातिर आरोपी की पूरी पोल खोल दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सुमीत बंजारे की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

