नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार..

बेलगहना। बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजय ढीमर उर्फ भगवान सिंह (उम्र 22 वर्ष) को लोरमी से गिरफ्तार किया गया है। सबसे गंभीर बात यह है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ लोरमी थाने में लूट, मारपीट सहित कई मामले पूर्व में दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के सख्त निर्देश पर चौकी बेलगहना थाना कोटा की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई..

यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के परिजनों ने चौकी बेलगहना में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 454/25 के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता और आरोपी की पतासाजी शुरू की। बेलगहना पुलिस ने लगातार प्रयास के बाद 19 नवंबर 2025 को अपहृता को आरोपी के कब्जे से ग्राम महरपुर (लोरमी) से बरामद कर लिया।

नाबालिग को बरामद करने के बाद ये बात सामने आई कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद, प्रकरण में धारा 87, 64(1) BNS (भारतीय न्याय संहिता) एवं 04, 06 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी थी। आरोपी अजय ढीमर उर्फ भगवान सिंह (निवासी महरपुर, लोरमी) के विरुद्ध पहले से ही लूट और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं।