ग्राम पंचायत चक्रवाय में महिला दिवस समारोह का भव्य आयोजन , महिलाओं ने दिखाई एकजुटता..

Grand Women’s Day celebration organized in Gram Panchayat Chakravay, women showed unity..

बेमेतरा – नवागढ़। ग्राम पंचायत चक्रवाय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच श्रीमती सुनीता सोनी बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला समूहों और ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में महिलाओं के अधिकारों, सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा की गई। सरपंच श्रीमती सुनीता बघेल ने कहा, “महिला सशक्तिकरण केवल एक दिन का विषय नहीं, बल्कि इसे हमें हर दिन बढ़ावा देना चाहिए। शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समानता ही महिलाओं की असली ताकत है।”

गांव की महिलाओं ने दिखाई एकता..

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीण महिलाओं ने मिलकर महिलाओं के योगदान को सराहा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के महत्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपसरपंच भिरेन्द्र राजपूत, पंच श्रीमती चित्रेखा बघेल, श्री दयाराम सोनवानी, श्रीमती भूमिका रानी टंडन, श्रीमती प्रिया नवरंगे, फरदीन रमन बघेल, धर्मेंद्र टंडन, श्रीमती लक्षन कोशले, श्रीमती वंदना राजपूत, श्रीमती गौरी राजपूत समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला बघेल, कुमारी ज्योत्स्ना बघेल, सखी समूह अध्यक्ष श्रीमती अनीता बघेल, समिति अध्यक्ष श्रीमती अमृत कोशले, मितानीन श्रीमती राजकुमारी देशलहरे, श्रीमती लता कुर्रे सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।