Grand Ram Mandir Pran Pratishtha in G.K. Havens Green City, Deputy CM and other dignitaries took blessings..

बिलासपुर : रायपुर रोड स्थित काली ढाबा के समीप जी.के. ग्रुप (बिल्डर एंड कॉलोनाइजर्स) की महत्वाकांक्षी परियोजना हेवेंस ग्रीन सिटी सोमवार की शाम भक्तिमय हो उठी। रामनवमी के पावन अवसर पर कॉलोनी में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न हुई। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक और बिलासपुर शहर के विधायक अमर अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। महापौर पूजा विधानी भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुईं।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने मंदिर के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के जीवन में आदर्श हैं और आज इस सुंदर मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा से उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने जी.के. ग्रुप के इस प्रयास की सराहना की, जिससे कॉलोनी के निवासियों को धार्मिक आस्था और पूजा-पाठ के लिए एक सुंदर स्थान प्राप्त होगा।

जी.के. ग्रुप के हेमंत मेघराज जीवनानी ने इस अवसर पर बताया कि हेवेंस ग्रीन सिटी उनका दूसरा प्रोजेक्ट है और उन्हें ग्राहकों से लगातार अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए एक कलात्मक मंदिर का निर्माण कराया गया है, ताकि निवासियों को पूजा-अर्चना के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। उन्होंने कॉलोनी में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ मंदिर की स्थापना को अपनी प्राथमिकता बताया।

इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जी.के. ग्रुप से जुड़े मेघराज जीवनानी, सूरज जीवनानी सहित परिवार के अन्य सदस्य, क्रेडाई और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, सेंट्रल सिंधी पंचायत के गणमान्य सदस्य और समूह के शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया और इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जी.के. ग्रुप के प्रयासों की सराहना की। जी.के. बिल्डर्स अपनी गुणवत्तापूर्ण कॉलोनियों के निर्माण के लिए क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम बन चुका है और हेवेंस ग्रीन सिटी इस पहचान को और मजबूत करता दिख रहा है। कॉलोनी में मंदिर की स्थापना से निवासियों में एक सकारात्मक और सामुदायिक भावना का संचार होगा, ऐसा माना जा रहा है।

