श्री निखिल आश्रम बहतराई में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ व श्री शिव महापुराण का भव्य आयोजन..11 जनवरी को डॉ.आकांक्षा साहू के नेतृत्व में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर..

बिलासपुर। श्री निखिल आश्रम साधक परिवार, बिलासपुर के तत्वावधान में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ, संत समागम एवं श्री शिव महापुराण कथा के साथ-साथ जनसेवा को समर्पित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक श्री निखिल आश्रम, खेल स्टेडियम के पास, बहतराई (बिलासपुर, छत्तीसगढ़) में संपन्न हो रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यज्ञ-हवन तथा दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा प्रवचन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। विशेष रूप से महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिल रही है।

11 जनवरी को विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर :

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. आकांक्षा साहू (एमबीबीएस, एमएस : स्त्री रोग विशेषज्ञ, रायपुर) एवं डॉ. यशस्वी साहू (एमबीबीएस) द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026, रविवार को दोपहर 12:00 बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा।

प्रतिदिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं..

अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत साधक वासु दास निखिल ने जानकारी दी कि जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है –

8 जनवरी : प्रथम हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजेश पांडेय

10 जनवरी : संजीवनी हॉस्पिटल के डॉ. विनोद तिवारी

11 जनवरी : डॉ. आकांक्षा साहू एवं डॉ. यशस्वी साहू

12 जनवरी : प्रदीप क्लिनिक की चिकित्सकीय टीम

धार्मिक अनुष्ठान और संत समागम..

मुख्य कार्यक्रम श्री सद्गुरुदेव स्वामी निखिलेश्वरानंद जी, डॉ. नारायण दत्त एवं श्री बाली जी के प्रेरणा-स्रोत से संपन्न हो रहा है।

श्री शिव महापुराण कथा के व्यास पूज्य श्री अभिनव गोपाल शरण महाराज जी (श्रीधाम वृंदावन) हैं।

साथ ही ज्योतिषविद पंडित अतुल शर्मा (महेश योगी आश्रम, पांडुका, जिला गरियाबंद) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

सफल आयोजन में साधक परिवार की अहम भूमिका..

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री निखिल आश्रम साधक परिवार,बिलासपुर के अध्यक्ष लोकेश राठौर,मुख्य यजमान हरीश राठौर एवं श्रीमती प्रतिमा राठौर,रामनाथ साहू, श्रीमती मीराबाई साहू,चोला बॉर्डर आश्रम से पधारे सन्यासी बाबा जीवन बाबा जी तथा रामप्रसाद साहू एवं तुलसी पटेल सहित अनेक साधक सेवाभाव से जुटे हुए हैं।

यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य, सेवा और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम बनकर क्षेत्र में श्रद्धा और जनकल्याण का संदेश दे रहा है।