सरकार का बड़ा फैसला : हॉफ बिजली बिल योजना में 100 यूनिट तक ही मिलेगी 50% छूट, पर 31 लाख उपभोक्ताओं को राहत..

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना में एक बड़ा बदलाव किया है। अब 400 यूनिट की बजाय 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर ही 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। हालांकि, सरकार का कहना है कि इस बदलाव का असर 70% उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य के 31 लाख घरेलू परिवार पहले से ही 100 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं। इनमें 15 लाख बीपीएल परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी।

सरकार ने इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि इस संशोधन के बावजूद, 31 लाख जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के परिवारों को योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। यानी, जो लोग कम बिजली का उपयोग करते हैं, उनकी जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।

सूर्यघर योजना से मिलेगी ‘मुफ्त’ बिजली..

सरकार ने यह भी बताया है कि वह प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को तेजी से लागू कर रही है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1,08,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है।

1 किलोवॉट का प्लांट : इस प्लांट से हर महीने करीब 120 यूनिट बिजली बनती है। इस पर 45,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है (केंद्र से 30,000 और राज्य से 15,000)। उपभोक्ता को सिर्फ 15,000 रुपये खुद खर्च करने होते हैं।

2 किलोवॉट का प्लांट : इससे हर महीने करीब 240 यूनिट बिजली बनती है। इस पर 90,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है (केंद्र से 60,000 और राज्य से 30,000)। उपभोक्ता को सिर्फ 30,000 रुपये खर्च करने होते हैं।

3 किलोवॉट का प्लांट : यह हर महीने करीब 360 यूनिट बिजली बनाता है। इसमें कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है (केंद्र से 78,000 और राज्य से 30,000)। इसके लिए उपभोक्ता को 72,000 रुपये खर्च करने होते हैं, जिसे लोन पर भी लिया जा सकता है।

सरकार का कहना है कि 2 किलोवॉट या उससे ज्यादा क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने वाले लोग हर महीने 200 यूनिट से ज्यादा बिजली पैदा कर सकते हैं, जो हॉफ बिजली योजना की अधिकतम छूट से भी ज्यादा है। ऐसे उपभोक्ता न सिर्फ अपनी बिजली की जरूरत पूरी कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं।

सरकार का मानना है कि यह कदम लोगों को बिजली पर निर्भरता कम करने और खुद ‘उर्जादाता’ बनने की ओर प्रेरित करेगा।