खमतराई में सरकारी जमीन खरीद-फरोख्त मामला: आठ के खिलाफ FIR, सात गिरफ्तार, देवरीखुर्द में पार्षद की अवैध कब्जेदारी पर भी नजर..

Government land purchase and sale case in Khamtarai: FIR against eight, seven arrested, eye also on illegal occupation of councillor in Devrikhurd.

बिलासपुर। खमतराई इलाके में सरकारी जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त और अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार की जांच और नगर निगम आयुक्त व एसडीएम की जांच के बाद आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी अभी शेष है। मामले में सरकारी जमीन के अवैध कब्जे और बिक्री से जुड़े आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गई है, और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी हिरासत में लिया जाएगा।

खसरा नंबर 551 पर अवैध इकरारनामे की पुष्टि..

खमतराई की 11 एकड़ शासकीय भूमि (खसरा नंबर 551) पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। तहसीलदार द्वारा की गई जांच में पाया गया कि शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसूदन राव, श्रीनिवास राव, परमेश्वर सूर्यवंशी, सुकीता बाई सूर्यवंशी, चित्रलेखा सूर्यवंशी और बृहस्पति कश्यप ने अवैध इकरारनामा कर इस जमीन को बेचने का प्रयास किया। निगम आयुक्त अमित कुमार और एसडीएम पीयूष तिवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसके बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बृहस्पति कश्यप की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

मन्नू लाल सूर्यवंशी पर अतिक्रमण का आरोप..

जांच में सामने आया कि मन्नू लाल सूर्यवंशी ने भी धोखाधड़ी से सरकारी जमीन को अपनी बता कर बेचा था और इस पर दुकानों का निर्माण कर उन्हें किराए पर दिया था। प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

देवरीखुर्द में पार्षद पर भी अतिक्रमण का आरोप..

देवरीखुर्द क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला भी तूल पकड़ रहा है, जहां एक पार्षद द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने की शिकायतें सामने आई हैं। प्रशासन ने देवरीखुर्द में जांच तेज कर दी है और पार्षद के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना है। यह भी माना जा रहा है कि खमतराई की तर्ज पर जल्द ही देवरीखुर्द में भी अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई होगी।

अधिकारी बोले – “अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं”..

बिलासपुर कलेक्टर ने साफ किया कि जिले में सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।