Good news for passengers: Additional AC-3 coach will be added in Lalgarh-Puri Express, getting confirmed berth will be easy..

बिलासपुर।रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब लालगढ़ और पुरी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ प्राप्त करने में आसानी होगी।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 20471/20472 लालगढ़-पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 (थ्री टियर) कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है। यह सुविधा अधिकाधिक यात्रियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदान की जा रही है।
अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस में 27 अप्रैल 2025 को लालगढ़ से रवाना होने वाली यात्रा के लिए उपलब्ध रहेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस में यह अतिरिक्त कोच 30 अप्रैल 2025 को पुरी से खुलेगी

