छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने शुरू किया उपभोक्ता हित में प्रदेशव्यापी अभियान, फर्जी ऑफर्स से बचने की अपील..


बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के जन्मदिवस पर बुधवार को सर्राफा व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का उनके कार्यालय में तांता लगा रहा। पूरे प्रदेश से आए व्यापारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।

इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सोनी ने न केवल सर्राफा व्यापार को नई दिशा देने की बात की, बल्कि उपभोक्ता हित में “ग्राहक जागरूकता अभियान” की भी शुरुआत की।

झूठे ऑफर्स से रहें सावधान – “सोने-चांदी में ऑफर नहीं, सिर्फ गुणवत्ता होनी चाहिए”
कमल सोनी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा : “सोना खुद एक ब्रांड है, इसे किसी और नाम की जरूरत नहीं।”
“कुछ बड़ी कंपनियां त्योहारों के नाम पर कपड़े-जूते की तरह झूठे ऑफर्स देकर ग्राहकों को भ्रमित कर रही हैं। सोने-चांदी जैसे कीमती धातुओं में इस तरह के प्रलोभनों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने दो टूक कहा कि “ऑफर जूता-चप्पल या कपड़ों की बिक्री में हो सकता है, सोने-चांदी में नहीं।”
“ग्राहकों को चाहिए कि वे हर बार खरीदारी से पहले हॉलमार्क, होलोग्राम और पारंपरिक भरोसेमंद दुकानदार की पुष्टि करें।”
विश्वास और पारदर्शिता को प्राथमिकता..
कमल सोनी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसी ब्रांड के खिलाफ नहीं, बल्कि झूठे प्रचार के खिलाफ है, जो उपभोक्ताओं को गुमराह करता है और पारंपरिक सर्राफा कारोबारियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है।

उन्होंने कहा : “हॉलमार्क और भरोसा ही असली पहचान है – ब्रांड नाम नहीं। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान से बचाना और सुरक्षित खरीदारी के लिए प्रेरित करना है।”
व्यापारियों ने की सराहना, कहा – ‘नए नेतृत्व में नई ऊर्जा’
कार्यक्रम में उपस्थित सर्राफा व्यापारियों ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि कमल सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने व्यापारी समाज में एकता, जागरूकता और नई ऊर्जा का वातावरण निर्मित किया है।
त्योहारी सीजन में उपभोक्ता हित की दिशा में प्रेरक कदम..

ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में दुकानों और व्यापारिक मंडलों के माध्यम से ग्राहकों को हॉलमार्क की जानकारी, नकली ऑफर्स से सावधानी और पारंपरिक दुकानदारों से खरीदारी के फायदे बताए जाएंगे।


