बिलासपुर। यदि आप पिकनिक, सामूहिक भोज या मनोरंजन के लिए बिलासपुर के आसपास कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यातायात पुलिस ने ऐसे सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी है, जो इस दौरान लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। पुलिस ने साफ कहा है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाने या तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है। उनका मानना है कि अक्सर लोग घूमने के दौरान लापरवाह हो जाते हैं, जिससे सड़क हादसे बढ़ जाते हैं।
यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि शहर के लोग अक्सर बारिश के मौसम में आसपास के नदी, नाले, पहाड़ और झरनों पर जाते हैं। ऐसे में देखा गया है कि कई बार गाड़ी चलाने वाले लोग शराब या अन्य नशे का सेवन करके गाड़ी चलाते हैं। इससे न सिर्फ ड्राइवर बल्कि साथ में बैठे लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।
लापरवाही की वजह से होते हैं हादसे..
पुलिस ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अक्सर लोग ग्रुप में जाते हैं, तो गाड़ी में तेज आवाज में गाने या म्यूजिक बजाते हैं। इससे ड्राइवर का ध्यान भटक जाता है और सड़क दुर्घटना हो जाती है। इसके अलावा, कई बार लोग थकान और नींद पूरी न होने पर भी खुद गाड़ी चलाते हैं या जल्दी में किसी किराए के ड्राइवर से गाड़ी चलवा लेते हैं, जो खतरनाक होता है।
इन जगहों पर होती है सबसे ज्यादा लापरवाही..
पुलिस ने कुछ खास जगहों का जिक्र किया है जहां लोग अक्सर पिकनिक मनाने जाते हैं। इनमें कोरी डेम, औरा पानी झील, नेचर कैंप सीपत, बोइर पड़ाव झरना, खूंटाघाट डेम, भैसाझार और कई धार्मिक स्थल जैसे महामाया रतनपुर और मल्हार शामिल हैं। इन जगहों पर अक्सर लोग ग्रुप में जाते हैं और लापरवाही करते हैं।
पुलिस ने दी ये खास सलाह..
यातायात पुलिस बिलासपुर ने सभी से अपील की है कि :
- किसी भी तरह का नशा करके गाड़ी न चलाएं।
- बहुत तेज या लापरवाही से गाड़ी न चलाएं।
- गाड़ी में तेज आवाज में साउंड न बजाएं।
- हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें।
- मालवाहक गाड़ी में सवारी न करें।
- क्षमता से ज्यादा लोग गाड़ी में न बैठें।
- यातायात नियमों का हमेशा पालन करें।
- यह सलाह खासकर युवाओं और छात्र-छात्राओं के लिए है जो अक्सर ग्रुप में घूमने जाते हैं। पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

