Gepil स्टोर में लगी आग, एनटीपीसी सीपत और बिलासपुर अग्निशमन विभाग के दमकल से किया नियंत्रण ,,कोई नुकसान नहीं

बिलासपुर। FGD construction कंपनी GEPIL के स्टोर में 2105.2023 को दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई l जिसपर CISF अग्निशमन विभाग एनटीपीसी सीपत तथा बिलासपुर अग्निशमन विभाग के दमकलों के द्वारा नियंत्रण पा लिया गया l इस घटना मेँ किसी कर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना के कारण के बारे में जांच के पश्चात पता चलेगा उक्त जानकारी प्रवीण रंजन भारती जनसंपर्क अधिकारी ने दी