दोस्त ने सिर कुचला, फिर जला दी लाश, दो गिरफ्तार..

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने एक महीने पहले हुए अधजली लाश मामले को सुलझाते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में हुए मामूली विवाद में दोनों ने मिलकर अपने दोस्त गोपाल (26) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी और फिर पहचान मिटाने के लिए लाश को जला दिया था। पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है।

डंप लोकेशन ने खोला हत्या राज..

7 नवंबर 2025 को तिफरा स्थित होटल ग्रैंड लोटस के पीछे झाड़ियों में अज्ञात युवक का अधजला शव मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने इस केस को चुनौती के तौर पर लिया।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात लाश की पहचान करना सबसे मुश्किल था। लेकिन, तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल टावर लोकेशन डंप की मदद से लाश की पहचान उत्तरप्रदेश के सोनभद्र निवासी गोपाल के रूप में की गई।

शराब की बोतल बनी विवाद का कारण..

जांच में सामने आया कि मृतक गोपाल अपने दो दोस्तों—अरुण दास मानिकपुरी (30) और धनेश लोधी उर्फ राजू (34)—के साथ सब्जी मंडी रोड किनारे शराब पी रहा था। इसी दौरान शराब पीने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।

पुलिस ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर गोपाल के साथ मारपीट की। फिर पास में रखा पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने सोचा कि लाश को जलाकर वे पुलिस को चकमा दे देंगे, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाम रहा।

दोषियों को मिलेगी सजा..

पुलिस ने दोनों आरोपियों अरुण दास मानिकपुरी और धनेश लोधी उर्फ राजू को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, जिसमें दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। सिरगिट्टी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं (103(1), 238 बीएनएस) के तहत कार्रवाई की है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जल्द ही सभी वैज्ञानिक और तकनीकी सबूतों के साथ आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में मजबूत चालान पेश करेगी, ताकि दोषियों को उनके किए की कड़ी सजा मिल सके।