कोयला घोटाले की जांच में ईडी की नजर में आए पूर्व विधायक गुलाब कमरो, जल्द हो सकती है पूछताछ..

रायपुर,भरतपुर सोनहत:कोयला घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज होती नजर आ रही है। हाल ही में दाखिल एक चार्जशीट में भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम भी सामने आया है। ईडी के अनुसार, अवैध कोयला कारोबार से जुड़े आर्थिक लेन-देन की जांच में कुछ रकम उनके नाम से जुड़े खातों या माध्यमों से गुजरने की आशंका जताई गई है।

सूत्रों के मुताबिक, गुलाब कमरो पिछले कुछ समय से राजनीति में अपेक्षाकृत शांत थे, लेकिन अब वे अपने क्षेत्र में दोबारा सक्रिय हो रहे हैं। इससे जांच एजेंसियां उनकी गतिविधियों को लेकर सतर्क हो गई हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में उनसे पूछताछ की जा सकती है या अन्य वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक गुलाब कमरो इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। एक पूर्व सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके कथित व्यवहार और बार बालाओं के साथ अश्लील डांस को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी। हालांकि, उस मामले में कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई थी।

ईडी ने अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन जांच जारी है और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा सकती है। एजेंसी का कहना है कि कोयला घोटाले से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

नोट: यह खबर प्रवर्तन निदेशालय की जांच और चार्जशीट पर आधारित है। किसी भी व्यक्ति को अदालत द्वारा दोषी सिद्ध किए जाने तक निर्दोष माना जाता है।