

लोरमी – मुंगेली। मुख्यालय से महज़ दो किलोमीटर दूर ग्राम सारधा में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सागौन प्रजाति के 11 लट्ठे और एक मिनी आरा मशीन जप्त की है। यह कार्रवाई बुधवार, 3 दिसंबर की सुबह वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशन तथा एसडीओ दशांश सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में की गई।


वनमण्डलाधिकारी मुंगेली के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम सारधा स्थित राहुल फर्नीचर मार्ट में मिनी आरा मशीन के जरिए अवैध रूप से सागौन की लकड़ी की कटाई और फर्नीचर निर्माण किया जा रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जिसमें 1.394 घनमीटर सागौन के 11 लट्ठे बरामद किए गए। साथ ही आरा मशीन को सील कर जप्ती की कार्रवाई काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के अंतर्गत पीआरओ 19214/6 जारी करते हुए की गई।


अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गांव में अवैध लकड़ी कारोबार को रोकने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और वन माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

इस पूरी कार्रवाई में उपवनमंडल अधिकारी के नेतृत्व में वनपरिक्षेत्राधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर, डिप्टी रेंजर सवित ध्रुव, वनपाल राजेश पाटले, वनरक्षक ललित बंजारे, तितरा सिंह, वनपाल रमेश यादव और सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।




