चीतल व जंगली सुअर के शिकारियों पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई – तीन गिरफ्तार, एक फरार..

पाली, कटघोरा। वन्यजीव संरक्षण को लेकर चल रहे सघन अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने चोढा निवासी तीन व्यक्तियों को चीतल एवं जंगली सुअर का शिकार कर मांस बेचने व पकाकर खाने के अपराध में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में भागवत पिता बुधवार (45 वर्ष), रामबती सरोटिया पिता बुधवार, एवं लच्छुराम पिता कार्तिक (59 वर्ष) शामिल हैं – तीनों निवासी ग्राम चोढा, जाति गोंड बताए गए हैं।

टीम की दबिश के दौरान मुख्य आरोपी रामाशंकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश वन विभाग द्वारा जारी है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 एवं 39 के तहत आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय पाली के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में वन परीक्षेत्र अधिकारी पाली संजय लकड़ा, सहायक परीक्षेत्र अधिकारी मुरली उज्जैन सिंह पैकरा, वनरक्षक महेंद्र कुमार देवांगन, दूजराम कंवर, एवं वाहन चालक वीरेंद्र डिक्सेना का विशेष योगदान रहा।

वन विभाग ने बताया कि फरार आरोपी रामाशंकर की गिरफ्तारी के लिए सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।