रायपुर। देशभर के बुनकरों को एक मंच पर लाने के लिए राजधानी रायपुर में सहकार भारती ने एक बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू किया है। जैनम मानस भवन में आयोजित इस दो दिवसीय अधिवेशन में 28 राज्यों से आए एक हजार से ज्यादा बुनकर प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस खास मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बुनकर समाज के योगदान की तारीफ की और कहा कि बुनकर हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
सीएम ने वीडियो संदेश से दी शुभकामनाएं..
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक वीडियो संदेश भी दिखाया गया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए किए गए कामों की जानकारी दी और अधिवेशन की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय भी मौजूद थे।
सहकारिता से बुनकरों की स्थिति में सुधार..

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता हमारे खून में है। भारत को सोने की चिड़िया बनाने में हमारे कुटीर उद्योगों का बड़ा हाथ था। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में बुनकरों का अहम योगदान है। सहकारिता के जरिए बुनकरों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को और मजबूत किया जा सकता है।
सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि यह गर्व की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में यह अधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 20 हजार हथकरघा के जरिए 60 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है। राज्य में 329 बुनकर सहकारी समितियां हैं, जो सरकारी विभागों को स्कूल यूनिफॉर्म, पुलिस ड्रेस और चादर आदि की सप्लाई करती हैं।
मजदूरी बढ़ने से 60 हजार बुनकरों को फायदा..

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुनकरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा फायदा 60 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बुनकर समाज बहुत लगन से काम करता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उनके हित में लगातार काम हो रहा है।
प्रदर्शनी में दिखी बुनकरों की कला..

इस अधिवेशन में देशभर के बुनकरों द्वारा बनाए गए कपड़े, हस्तशिल्प और वनोत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक कुमार चौरसिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

