Flex became the cause of death: Birthday poster took the life of a young man, questions raised on the corporation..
बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। महामाया चौक के पास बाइक सवार शुभम मिश्रा एक जन्मदिन के फ्लैक्स से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय शुभम अपने मित्र अनुपम के साथ घर लौट रहा था। बाइक का हैंडल सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में टंगे फ्लैक्स से टकराया और बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। शुभम को गंभीर चोटें आईं, वहीं अनुपम घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शुभम मिश्रा शहर के सीपत रोड स्थित शंकर हार्डवेयर का संचालक था और अपनी बहन सौम्या के साथ रहता था। माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। हादसे के बाद उसकी बहन अब अकेली रह गई है। घायल युवक अनुपम कोरबा निवासी है और दो दिन बाद उसके माता-पिता की शादी की सिल्वर जुबली थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फ्लैक्स बिलासपुर के बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के जन्मदिन के मौके पर लगाया गया था। अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस बैनर की अनुमति नगर निगम से ली गई थी या नहीं।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले नगर निगम ने बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर के लिए निक्कू भंडारी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। ऐसे में शुभम की मौत के मामले में भी निगम की कार्रवाई पर निगाहें टिकी हैं।
हालांकि हादसे के बाद नगर निगम का अतिक्रमण अमला सक्रिय हुआ और शनिवार को शहर भर में बैनर-पोस्टर हटाए गए, लेकिन जिम्मेदार कौन, इस पर अभी तक चुप्पी बनी हुई है। निगम के अधिकारी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
अब सवाल यह है कि क्या किसी की खुशी का इजहार किसी और के जीवन का दुख बन सकता है?
देखें वीडियो..

