पीएससी कोचिंग के 5 दोस्त पिकनिक पर गए थे, 3 मौतें : हसदेव नदी में डूबे दूसरे युवक का शव मिला, लापता युवती की खोज जारी..

जांजगीर/ बिलासपुर । सोमवार सुबह हसदेव नदी में डूबे पांच दोस्तों में से एक और युवक का शव बरामद हुआ है। यह दुखद घटना शनिवार शाम को हुई थी जब पांच दोस्त देवरी गांव स्थित नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे और नहाने के दौरान अचानक पानी का बहाव तेज होने से वे गहराई में समा गए थे। दूसरा शव आशीष भोई का है, जो महुदा गांव के पास नदी के टापू पर मिला है। इससे पहले, रविवार को अंकुर कुशवाहा की लाश कुदरी बैराज के पास मिली थी, जो बहाव से 15 से 17 किलोमीटर दूर था। अभी भी एक लापता युवती की तलाश जारी है।

एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम जुटी, ड्रोन से तलाशी..

घटना के बाद से ही नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोशिश कर मोनिका सिन्हा और लक्ष्मी शंकर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था, लेकिन बाकी तीन गहराई में बह गए।

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि डूबे सभी युवक-युवती बिलासपुर में रहकर पीएससी की कोचिंग कर रहे थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बारिश के कारण नदी का जलस्तर बहुत बढ़ा हुआ है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और डीडीआरएफ (जिला आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें लगातार मौके पर जुटी हैं। लापता युवती की तलाश में ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है।

फिलहाल, दो युवकों (अंकुर कुशवाहा और आशीष भोई) की लाशें मिल चुकी हैं, जबकि लापता युवती की खोजबीन जारी है। इस गंभीर घटना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे हसदेव नदी के किनारे या तेज बहाव वाले इलाकों में बिल्कुल भी न जाएं, ताकि ऐसी और कोई अप्रिय घटना न हो।