सुकमा एनकाउंटर में 5 लाख के ईनामी महिला नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

सुकमा।  : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में पुलिस के जवानों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है, सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि गादीरास थाना क्षेत्रांतर्गत गुफड़ी एवं पेरमापारा के मध्य जंगल जंगल पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबल ने सर्च ऑपरेशन पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक 5 लाख ईनामी मलांगीर एरिया कमेटी के महिला सदस्य बूस्की नुप्पों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। घटनास्थल से जवानों ने शव और हथियार बरामद किया है।मृत नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रही है, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने माओवादी कैडरों से अपील की कि वे यह यथार्थ स्वीकार करें कि माओवाद समाप्ति के कगार पर है। अब समय आ गया है कि वे हिंसा का मार्ग त्याग कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा से जुड़ें।